शराब पीने वालों के बीच इसको लेकर तरह-तरह की मान्यताएं और दावे हैं. इनमें से एक दावा यह किया जाता है कि वोदका महिलाओं की पसंद है और पुरुषों को इसे नहीं पीना चाहिए.
दावा है कि वोदका का सेवन पुरुषों की 'मर्दानगी' यानी प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाती है. इसलिए सिर्फ महिलाओं को ही इसका सेवन करना चाहिए.
आइए जानते हैं क्या है इस दावे की सच्चाई और क्या वोदका सिर्फ लड़कियों की ड्रिंक है?
वोदका सिर्फ महिलाओं के लिए है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. दुनिया में पुरुषों की अच्छी खासी तादाद है जो बड़े वोदका प्रेमी हैं.
पुरुषत्व के बहुत बड़े प्रतीक बन चुके फिल्मी किरदार जेम्स बॉन्ड भी वोदका मार्टिनी के मुरीद हैं. सच्चाई यही है कि वोदका भी किसी अन्य किस्म की शराब की तरह बड़े-बड़े पियक्कड़ों को 'टल्ली' करने का माद्दा रखती है.
यानी आम तौर पर महिलाओं द्वारा अपने ड्रिंक्स में सोडा, जूस, कोल्ड ड्रिंक आदि मिलाकर पीने को देखकर वोदका को 'जनाना ड्रिंक' समझना बिलकुल गलत है.
यह एक यूनिवर्सल ड्रिंक है, जिसे युवा और बुजुर्ग, हर उम्र के पुरुष और महिलाएं पसंद करते हैं.
वहीं, डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि वोदका या किसी भी किस्म की शराब पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा असर डालती है. ऐसे में अत्यधिक शराब के सेवन से स्पर्म काउंट का घट जाना या सेक्शुअल डिसेबिलिटी जैसी समस्याएं होना बिलकुल मुमकिन है.
(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)