वोदका महिलाओं की पसंद है और पुरुषों को इसे नहीं पीना चाहिए. कई लोग ऐसा कहते हैं. यह भी दावा है कि वोदका पुरुषों की 'मर्दानगी' यानी प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाती है.
कहते हैं कि वोदका पीने से इंसानी शरीर में स्पर्म घटने लगते हैं. ऐसे में सिर्फ महिलाओं का इसे पीना ही सेफ है. इन बातों में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं?
वोदका सिर्फ महिलाओं के लिए है, इसमें कोई सच्चाई नहीं. दुनिया में पुरुषों की अच्छी तादाद है जो वोदका प्रेमी हैं. इसे हर उम्र के पुरुष और महिलाएं पसंद करते हैं.
डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि वोदका या किसी भी किस्म की शराब पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा असर डालती है.
ऐसे में अत्यधिक शराब के सेवन से स्पर्म काउंट का घट जाना या सेक्शुअल डिसेबिलिटी जैसी समस्याएं होना बिलकुल मुमकिन है.
मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि शराब के सेवन का असर स्पर्म के शेप, साइज, काउंट और गतिशीलता, सभी पर पड़ता है.
स्पर्म निर्माण में मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन की बड़ी भूमिका होती है. बहुत ज्यादा शराब पीने से टेस्टोस्टेरॉन के स्तर पर बुरा असर पड़ता है.
यानी किसी भी किस्म की शराब 'मर्दानगी' के लिए खतरा है. सिर्फ वोदका को दोष देना कतई सही नहीं है.
एक रिसर्च के मुताबिक, हर हफ्ते महज 5 यूनिट शराब का सेवन भी पुरुषों के स्पर्म क्वॉलिटी पर असर डालता है.
एक रिसर्च के मुताबिक, हर हफ्ते महज 5 यूनिट शराब का सेवन भी पुरुषों के स्पर्म क्वॉलिटी पर असर डालता है.