मर्दानगी पर असर डालती है वोदका? क्या कहता है विज्ञान 

8 March, 2022

वोदका महिलाओं की पसंद है और पुरुषों को इसे नहीं पीना चाहिए. कई लोग ऐसा कहते हैं. यह भी दावा है कि वोदका पुरुषों की 'मर्दानगी' यानी प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कहते हैं कि वोदका पीने से इंसानी शरीर में स्पर्म घटने लगते हैं. ऐसे में सिर्फ महिलाओं का इसे पीना ही सेफ है. इन बातों में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं? 

Pic Credit: urf7i/instagram

वोदका सिर्फ महिलाओं के लिए है, इसमें कोई सच्चाई नहीं. दुनिया में पुरुषों की अच्छी तादाद है जो वोदका प्रेमी हैं. इसे हर उम्र के पुरुष और महिलाएं पसंद करते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

डॉक्टरों और मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि वोदका या किसी भी किस्म की शराब पुरुषों की फर्टिलिटी पर बुरा असर डालती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ऐसे में अत्यधिक शराब के सेवन से स्पर्म काउंट का घट जाना या सेक्शुअल डिसेबिलिटी जैसी समस्याएं होना बिलकुल मुमकिन है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि शराब के सेवन का असर स्पर्म के शेप, साइज, काउंट और गतिशीलता, सभी पर पड़ता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

स्पर्म निर्माण में मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरॉन की बड़ी भूमिका होती है. बहुत ज्यादा शराब पीने से टेस्टोस्टेरॉन के स्तर पर बुरा असर पड़ता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यानी किसी भी किस्म की शराब 'मर्दानगी' के लिए खतरा है. सिर्फ वोदका को दोष देना कतई सही नहीं है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक रिसर्च के मुताबिक, हर हफ्ते महज 5 यूनिट शराब का सेवन भी पुरुषों के स्पर्म क्वॉलिटी पर असर डालता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एक रिसर्च के मुताबिक, हर हफ्ते महज 5 यूनिट शराब का सेवन भी पुरुषों के स्पर्म क्वॉलिटी पर असर डालता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram