पार्टी में सर्व करें Virgin Margarita Mocktail, यूं बनाएं
Virgin Margarita Mocktail ड्रिंक अधिक्तर लोगों को पसंद आती है.
न्यू ईयर पार्टी में आप इस मॉकटेल को झटपट बनाकर सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.
सबसे पहले एक प्लेट में नमक और मिर्च डालकर मिक्स कर लें. साथ ही गिलास के मुहं पर नींबू रगड़ दें.
अब गिलास को उल्टा मिश्रण पर रखकर घुमा दें. ताकि गिलास के मुंह पर नमक-मिर्च लग जाए.
अब एक मिक्सर जार में आधा कटोरी लेमन जूस , आधा कटोरी लाइम जूस, 1 चम्मच चीनी, 1 कटोरी ऑरेंज जूस, 8 बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड कर लें.
Note: लेमन जूस पीला और बड़े नींबू का रस होता है जिसका स्वाद खट्टा मीठा होता है. लाइम जूस छोटे नींबू का होता है यह बहुत स्ट्रॉन्ग होता है.
अब मिश्रण को गिलास में निकाल लें. ऊपर से नींबू की स्लाइस से गार्निश करके अपनी Virgin Margarita सर्व करें.