31 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

पार्टी में सर्व करें Virgin Margarita Mocktail, यूं बनाएं 

Virgin Margarita Mocktail ड्रिंक अधिक्तर लोगों को पसंद आती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

न्यू ईयर पार्टी में आप इस मॉकटेल को झटपट बनाकर सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक प्लेट में नमक और मिर्च डालकर मिक्स कर लें. साथ ही गिलास के मुहं पर नींबू रगड़ दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब गिलास को उल्टा मिश्रण पर रखकर घुमा दें. ताकि गिलास के मुंह पर नमक-मिर्च लग जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक मिक्सर जार में आधा कटोरी लेमन जूस , आधा कटोरी लाइम जूस, 1 चम्मच चीनी, 1 कटोरी ऑरेंज जूस, 8 बर्फ के टुकड़े डालकर ब्लेंड कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

Note: लेमन जूस पीला और बड़े नींबू का रस होता है जिसका स्वाद खट्टा मीठा होता है. लाइम जूस छोटे नींबू का होता है यह बहुत स्ट्रॉन्ग होता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब मिश्रण को गिलास में निकाल लें. ऊपर से नींबू की स्लाइस से गार्निश करके अपनी Virgin Margarita सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram