मोमोज़ में ये क्या मिला दिया...वायरल फूड एक्सपेरिमेंट देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

03 Oct 2023

आजकल फूड एक्सपेरिमेंट में लोगों ने हदें पार कर दी हैं. कुछ नया ट्राई करने और मशहूर होने के चक्कर में लोग डिशेज़ के साथ खिलवाड़ कर देते हैं.

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज़ वायरल होते हैं, इसी बीच अब एक और चौकाने वाले वीडियो सामने आया है, जिसमें मोमोज़ का स्वाद बदला गया है.

दरअसल, इसका तीखा स्वाद सभी को भाता है लेकिन इंस्टाग्राम पर sun_kaha_chale नाम के प्रोफाइल पर पाइनएप्पल मोमोज का वीडियो शेयर किया गया. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

वीयर्ड फूड कॉम्बिनेशन का यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर 'जतिन कुमार' ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है  कि शख्स सबसे पहले पाइनएप्पल को बारीक काटता है.

इसके बाद इस फिलिंग को मैदे की छोटी रोटी में भरकर उसे मोमो की शेप देता है. फिर इन मोमोज को डीप फ्राई कर देता है. 

वीडियो पर एक यूजर ने लिखा गरुण पुराण में इसकी अलग से सजा है. दूसरे ने कहा तो उस दिन अपुन दो बजे तक रोया.

एक यूजर ने लिखा- हे भगवान ये सब क्या देखना पड़ रहा. इसी तरह से तमाम यूजर्स ने इस मोमो एक्सपेरिमेंट को बेकार बताया और वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट्स किए हैं.

Credit:  sun_kaha_chale Instagram