गुरुद्वारे में भोग के लिए कड़ा प्रसाद तैयार किया जाता है, जो घी और आटे से बनता है.
Credit: Facebook
मशहूर शेफ विकास खन्ना ने फैंस को कड़ा प्रसाद बनाने की बेहद खास रेसिपी बताई है, जिसमें उनकी दादी के टिप्स भी शेयर किए हैं.
अगर आप टेस्टी कड़ा प्रसाद बनाना चाहते हैं तो विकास खन्ना की दादी की ये रेसिपी आप भी याद कर लें. आइए जानते हैं-
Credit: Facebook
1 कप घी 1 कप आटा 1 कप चीनी ढाई कप पानी
सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाही गैस पर रखें फिर इसमें घी डालकर गम करें.
Credit: Facebook
घी के गरम होने पर इसमें सामग्री अनुसार आटा और चीनी डालकर अच्छी तरह भून लें.
Credit: Facebook
इसके बाद पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और लो फ्लेम पर परफेक्ट कंसिस्टेंसी आने तक पका लें.
Credit: Twitter