वाइब्रेंट गुजरात समिट में परोसी जाएगी 4 हजार की वेजिटेरियन थाली, देखें मेन्यू

वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 मे हिस्सा लेने 9-10 जनवरी को 4 देशों के राष्ट्राध्यक्ष गुजरात आएंगे.

इस मौके पर UAE , चेक गणराज्य, मोजाम्बिक गणराज्य, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ तिमोर-लेस्ते के राष्ट्राध्यक्ष गुजरात आएंगे.

वाइब्रेंट गुजरात समिट मे इस बार 32 देश पार्टनर कंट्री बने हैं.

इसमें से 18 पार्टनर कंट्री के गवर्नर और मंत्री आएंगे जबकि बाकी देशों के डेलिगेशन भाग लेंगे.

प्रमुख पार्टनर कंट्री में ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, UAE, जर्मनी, UK, सिंगापुर, जापान, रशिया शामिल हैं.

वाइब्रेंट गुजरात समिट में 15 से ज्यादा ग्लोबल CEOs भी रहेंगे मौजूद.

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में आने वाले सभी विदेशी मेहमानों के लिए खास तौर पर शाकाहारी थाली तैयार की गई है.

तीनों दिन सभी विदेशी मेहमानों को सिर्फ शाकाहारी भोजन पेश किया जाएगा. इसमें बासमती चावल से लेकर पनीर के कई डिशेज परोसे जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के लिए विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया है जिसमें भी सभी शाकाहारी व्यंजन मौजूद है. 

इसके अलावा 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने विशेष लंच दिया है जिसमें भी सभी शाकाहारी व्यंजन मौजूद है. 

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान सभी महमानों को शाकाहारी भोजन ही दिया जाएगा. जो शाकाहारी थाली तैयार की गई है.वह लगभग 4 हजार रुपये की है.

 यह सभी आयोजन गुजरात सरकार की और से होटल लीला के साथ किया गया है.