बरसात में सब्जियां स्टोर करते वक्त याद रखें ये बातें, नहीं होगा कीड़ों का डर

 16 July 2023

By: Aajtak.in

बारिश के मौसम में सब्जियों में कीड़े निकलना आम बात है. वहीं, इस मौसम में सब्जियों को लंबे समय तक स्टोर करना भी मुश्किल होता है.

Credit: Pixabay

खास कर पत्ते वाली सब्जियां बरसात के  मौसम में बहुत जल्दी गलने लग जाती हैं. तो आइए जानते हैं मॉनसून में सब्जियों को कैसे खरीदे और स्टोर करें-

Credit: Pixabay

ध्यान दें कि हमेशा ताजी सब्जियां खरीदें. किसी भी सब्जी के टुक़डे को थोड़ा काटकर जरूर चेक कर लें.

Credit: Pixabay

अगर सब्जी किसी जगह से हल्की काली नजर आ रही है तो इसे लेने से बचें.

Credit: Pixabay

सब्जी को सूंघकर भी देख लें. अगर सब्जी गली हुई होगी और अंदर कीड़े होंगे तो उसमें से महक आ सकती है.

Credit: Pexels

सब्जियों को खरीदने के बाद इन्हें घर में सही तरह स्टोर करना भी जरूरी है. नहीं तो यह जल्दी सड़कर खराब हो जाएंगी.

Credit: Pexels

सब्जियों को बाजार से लाने के बाद इन्हें गरम पानी में डुबोकर अच्छी तरह धो लें. हो सके तो इस पानी में नमक मिला लें.

Credit: Unsplash

सब्जियों को वॉश करने के लिए एक बर्तन में थोड़ा पानी लें और उसमें एक टीस्पून बेकिंग सोडा डाल दें. इसमें सब्जी को एक बार और साफ करें और सुखा लें.

Credit: Pixabay

सुखाने के बाद किसी सूती कपड़े में लपेटकर फ्रिज के निचले हिस्से में सब्जियों को स्टोर करें. एक के ऊपर एक सब्जी ना रखें.

Credit: Unsplash