दुनिया की टॉप 15 सैंडविच में शामिल मुंबई का वड़ा पाव
By Aajtak.in
5 March 2023
मुंबई के स्ट्रीट फूड की जान वड़ा पाव का नाम किसने नहीं सुना होगा. यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है.
कम सामग्री में झटपट बन जाने वाला सबसे सस्ता और स्वादिष्ट स्नैक्स वड़ा पाव है.
1970 में अशोक वैद्य नाम के शख्स ने वड़ा पाव बनाया था और अब इसकी लोकप्रियता पूरे देश दुनिया में फैली हुई है.
वड़ा पाव को वैश्विक मान्यता मिल गई है. दनिया के सर्वश्रेष्ठ सैंडविच की सूची में 13वें स्थान पर है.
एटलस द्वारा जारी की गई सर्वश्रेष्ठ 50 सैंडविच की लिस्ट में वड़ा पाव ने 13वां स्थान प्राप्त किया है.
इस लिस्ट में कई देशों के सैंडविच का नाम है जिसमें पहला स्थान तुर्किये के औम्बिक सैंडविच को मिला है.
ये भी देखें
यूरिक एसिड के दुश्मन हैं ये 4 फूड्स, खाने से जल्द मिलेगा फायदा
बिना खाए ही पता चल जाएगा खीरा कड़वा है कि नहीं? बस करने होंगे ये ट्रिक्स फॉलो
तपती गर्मी में लू से बचाएंगे ये 4 फल, आज ही डाइट में कर लें शामिल
यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकाल सकता है ये पीला फल, आज ही डाइट में करें शामिल