दूध के जले बर्तन को मिनटों में चमकाएं, देख लें ये सफाई का ये तरीका

 23 Sep 2023

By: Aajtak.in

दूध का बर्तन जल जाए तो इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है. इसपर जमी हुई काली परत निकालने से नहीं निकलती.

Utenils Cleaning Tips

जले हुए बर्तन को साफ करने में लोग घंटो निकाल देते हैं फिर भी यह काला का काला रहता है.

Credit: Maxres Default

अगर आपका बर्तन जल गया है तो ऐसे में अब परेशान ना हो. कुछ क्लीनिंग टिप्स अपनाकर आप जले हुए बर्तन को चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Credit: Credit name

इसके लिए एक बर्तन में पानी गरम करें और फिर इस पानी को एक बड़ी थाली में डाल दें.

अब इस गरम पानी में 2 चम्मच विनेगर, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और नींबू के छिलके डाल दें.

अब इस मिश्रण में जले हुए बर्तन को रख दें साथ ही यह पानी के बर्तन के अंदक भी डाल दें.

Credit: Maxresdefault

थोड़ी देर में गंदगी कटनी शुरू हो जाएगी. इसी पानी को भगोने के ऊपर डालते जाएं.

1-2 घंटे में भगोने के ऊपर से सारी गंदगी हट जाएगी. इसके बाद पानी से साफ करके चमकता हुआ बर्तन रख लें.

Credit: Getty Images