रसोई में खाना बनाने के बाद सभी बर्तनों को धोकर रखते हैं.
कई लोग खाना बनाने के तुरंत बाद बर्तन नहीं धोते और इन्हें सिंक में बाद में धोने के लिए डाल देते हैं.
ऐसे में बर्तनों का ढेर साफ करना किसी झंझट से कम नहीं लगता. आइए जानते हैं जल्दी से बर्तनों को कैसे धोया जा सकता है.
बर्तन का यूज करने के बाद हमेशा इसमें मौजूद चीजों को डस्बिन में फेंके फिर सिंक में डालें.
ऐसे करने से जब भी आप बर्तन धोएंगे तो आपका समय बचेगा.
बर्तनों का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें सिंक में रखने के बाद इनमें पानी डालना ना भूलें.
ऐसा करने से बर्तन पर खाना नहीं जमेगा जिससे घिसने में कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
गर्म पानी से बर्तनों पर जमी कड़ी से कड़ी गंदगी को हटाया जा सकता है.
कोशिश करें कि बर्तनों को गर्म पानी से साफ करें इससे कीटाणु और गंदगी दोनों ही छूमंतर हो जाएंगे.