गंदे बर्तन धोने के लिए रसोई में डिशवॉशर लिक्विड या बार रखा होता है लेकिन सोचिए किसी दिन अचानक यह खत्म हो जाए तो तुरंत बर्तन कैसे धोएं.
ऐसी स्थिति में परेशान ना हों क्योंकि रसोई में रखी ऐसी कई चीजें हैं, जो बर्तन से गंदगी हटाने में साबुन से भी अच्छा काम करती हैं.
आइए जानते हैं डिशवॉशर के अलावा किन चीजों से बर्तन को साफ किया जा सकता है.
बेकिंग सोडा की मदद से आप बर्तन पर जमी गंदगी हटा सकते हैं. 1 कटोरी गर्म पानी में 2 चम्मच डालकर मिक्स कर लें फिर बर्तन को स्पॉन्ज से साफ कर लें.
एक स्प्रे बोतल लें, उसमें 1 कप पानी और 4-5 बड़े चम्मच सिरका मिलाएं. इस मिश्रण को बर्तन पर स्प्रे करें. बर्तनों को कुछ मिनटों तक ऐसे ही रख दें और फिर स्पंज एवं गर्म पानी से अच्छी तरह साफ करें.
इसी तरह 3 चम्मच सोडा और 1 नींबू के रस को मिक्स करके भी आप बर्तनों पर रगड़ दीजिए फिर स्क्रब से रगड़कर साफ कर लीजिए.