कढ़ाही में बचे हुए गंदे तेल को चुटकियों में करें साफ, इस ट्रिक से निकलेगा सारा कालापन

18 Nov 2023

पूरियां तलने या कोई भी आइटम फ्राई करने के बाद कढ़ाही में बचा हुआ तेल रह जाता है. इसमें कालापन साफ नजर आने लगता है.

Tips to clean oil

गंदे तेल को कई लोग दोबारा इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते. ऐसे में तेल को फेंकने के बजाए आप इसको साफ करके दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.

Credit: Getty 

गंदे तेल को साफ करना बहुत आसान है. बस आपको इसके लिए थोड़ी रूई और एक छन्नी चाहिए. आइए देखते हैं चुटकियों में गंदे तेल को कैसे साफ करें.

Credit:  ggetty

इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी लीजिए और इसके ऊपर छन्नी रख दीजिए.

अब छन्नी के ऊपर रूई लगा दीजिए. इसके बाद तेल को रूई के ऊपर डालते जाइए. रूई को दबाते हुए तेल को निकालते रहें.

इससे सारी गंदगी रूई में रह जाएगी और साफ तेल कटोरी में निकल आएगा. इस ट्रिक से आप चुटकियों में तेल साफ कर सकते हैं.

Credit:  apnachokha instagram