05 April 2025
शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ता लेवल कई परेशानियों की वजह बन सकता है.
इसकी वजह से शरीर में क्रिस्टल बन सकते हैं और यह गाउट का कारण बन सकता है.
इसके चलते बॉडी में काफी दर्द भी महसूस होता है. ऐसे में हम यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए कुछ ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं.
शरीर में मौजूद यूरिक एसिड को बाहर निकालने में अजवाइन का पानी भी मददगार है.
जीरा पानी डिटॉक्सिफिकेशन, पाचन में मददगार माना जाता है. इसके सेवन से शरीर में बड़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
नींबू पानी यूरिक एसिड को घोलने और शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है.
किचन में मौजूद हल्दी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को कम करने और यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.