टमाटर के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आपके घर में रखें टमाटर का खराब होना नुकसान है.
बेहतर है कि आप टमाटर को सही तरह से स्टोर करें ताकि यह लंबे समय तक फ्रेश बने रहें. आइए जानते हैं टमाटर को स्टोर करने के टिप्स-
सबसे पहले टमाटर को हल्दी और नमक के पानी में धो लें इसके बाद सादा पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें.
अब एक बर्तन लें उसमें पेपर बिछाएं और टमाटर को लपेटकर फ्रिज के सबसे नीचे वाले कैबिनेट में रख दें. इससे यह हफ्तों तक खराब नहीं होंगे.
मिट्टी, टमाटर को लंबे समय तक ताजा रखती है. ऐसे में एक कंटेनर में आप नमी वाली मिट्टी भर लीजिए.
इस मिट्टी में टमाटर को डालकर फ्रिज में स्टोर कर लीजिए.
कोशिश करें कि आप थोड़े हरे और थोड़े लाल टमाटर खरीदें. इससे यह काफी दिनों तक इस्तेमाल हो सकते हैं.
टमाटर को हमेशा उनकी हरी पत्तियों के साथ ही खरीदें. पत्तियां तोड़ने पर टमाटर जल्दी सड़ना शुरू हो जाते हैं.