14 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

थाली में शामिल करें Tomato Salsa, ये रही विधि

टौमेटो साल्सा स्वाद में बहुत बढ़िया लगता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

खाने का मजा दोगुना करने के लिए  टौमेटो साल्सा को लोग थाली में शामिल करना भी पसंद करते हैं. आइए जानते हैं बनाने की विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram
Credit: Getty Images

सामग्री: 4 पके टमाटर, 1 टेबलस्पून हरा धनिया बारीक कटा हुआ, 1 छोटी प्याज, 2-3 लहसुन की कलियां कटी हुई.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री: 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई, नींबू का रस, नमक स्वादानुसार, काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले एक पैन में एक कप पानी में टमाटर डालकर मीडियम आंच में 10-12 मिनट तक उबाल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर टमाटर को निकालकर छील लें और छोटे टुकड़ों में काटकर एक बाउल में रख लें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब प्याज को बिना छीले गैस की आंच पर भून लें. जब प्याज भुन जाए तब इसे 10 मिनट के लिए रख दें और बाद में छीलकर बारीक काट लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्याज और अन्य सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्स करके 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Credit: Getty Images Supporting Text (span)

तय समय के बाद टोमैटो साल्सा सर्व करें और खुद भी मजे से खाएं.

Credit: Getty Images