सुबह नाश्ते में लोग ब्रेड टोस्ट खाना पसंद करते हैं. हालांकि टोस्ट की हुई ब्रेड को कई तरीकों से खाया जाता है.
ब्रेड टोस्ट बनाने के लिए लोग बाजार से इलैक्ट्रिक टोस्टर खरीदकर लाते हैं.
टोस्टर की सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर आप इसे अंदर से भी साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
टोस्टर को अंदर से साफ करने के लिए उसे ऑन करके छोड़ दे. इससे अंदर मौजूद ब्रेड के टुकड़े या चूरा क्रंची होकर बाहर निकल जाएगा. इससे टोस्टर अंदर से अच्छी तरह साफ हो जाएगा.
ध्यान रखें कि टोस्टर हमेशा सिंक में ही साफ करें. इससे टोस्टर के गिरने कम खतरा रहेगा.
पुराने ब्रश से टोस्टर के चारों तरफ अच्छी तरह सफाई करें. इसे टोस्टर के अंदर की सफाई अच्छी तरह हो पाएगी और टोस्टर नया जैसा बना रहेगा.
टोस्टर को बाहर से साफ करने के लिए व्हाइट विनेगर में कपड़ा भिगोकर टोस्टर को साफ कर दीजिए.