15 अगस्त के दिन कुछ स्पेशल करने के लिए आप डिशेज़ और ड्रिंक्स को तिरंगा के रंग से रंग सकते हैं.
Credit: Unsplash
मेहमानों को ठंडा कुछ सर्व करना है तो ट्राई-कलर ड्रिंक बनाइए. यह दिखने में तो अच्छी है ही, साथ ही स्वाद में भी जबरदस्त है. आइए जानते हैं रेसिपी-
1 छोटा कप कीवी का पल्प/स्मूदी 4 स्कूप वनीला आइसक्रीम 1 छोटा कप ऑरेंज पल्प 4-5 आइस क्यूब 2 टीस्पून लाइम सीजनिंग
Credit: Unsplash
सबसे पहले दोनों गिलास में आधा-आधा कप कीवी पल्प डालें. इसके बाद लेमन सीजनिंग डालकर चम्मच से मिक्स करें.
Credit: Unsplash
फिर दोनों गिलास में वनीला आइसक्रीम डालें. सबसे ऊपर ऑरेंज का पल्प डालें.
गिलास में निकालकर आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.