Tips: ऐसे निचोड़ें नींबू, निकलेगा पूरा रस

By: Pooja Saha 31st July 2021

नींबू विटामिन C से भरपूर होता है जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.

नींबू का सारा रस निचोड़ना कोई आसान काम नहीं है.

यहां जानिए नींबू का पूरा रस निचोड़ने के टिप्स.

सख्त नींबू को अगर गरम पानी में कुछ देर के लिए रख दिया जाएतो उसमें से काफी रस निकाला जा सकता है.

रस निकालने से पहले नींबू को 10-12 सेकेंड के लिए माइक्रोवेव में गर्म कर लेने से ज्यादा रस निकलता है.

नींबू को माइक्रोवेव में रखते समय इसे पूरा साबुत ही रखें क्योंकि माइक्रोवेव के अंदर की गर्मी नींबू की नमी सोख लेगी.

नींबू से रस निकालने से पहले इसे लकड़ी या पत्थर के बेस पर अच्छी तरह रोल कर लेने से ज्यादा रस निकाला जा सकता है.

नींबू को आधा काटकर इसमें कांटे वाला चम्मच डालें और नींबू को निचोड़ लें.

एक बार जब रस बहने लगे, तो कांटे को हर सेकेंड घुमाएं.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...