सूजी में नहीं लगेंगे कीड़े, स्टोर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Aajtak.in

6 June 2023

सूजी भारतीय किचन का अहम हिस्सा है. इससे कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं. लेकिन एक बार इसका पैकेट खोल लिया जाए तो जल्द ही खराब होने लगती है. 

Tips to preserve Sooji

आइये जानते हैं, किन तरीकों को अपनाकर हम सूजी को कीड़े लगने से बचा सकते हैं.

Tips to preserve Rava

सूजी को लंबे समय तक सही रखने के लिए सबसे आसान तरीका है कि इसे भूनकर रखा जाए. सूजी को कड़ाही से भूनकर ठंडा करें, फिर इसे बंद डिब्बे में स्टोर करें.

Dry Roast

सूजी को भूनते वक्त इसमें दालचीनी का टुकड़ा डाल दें. दालचीनी के साथ भूनकर इसे ठंडा करें और कांच के जार में बंद करके रख लें.

Add Cinnamon

सूजी में कीड़ा न लगे इसके लिए एक जार में दो तेज पत्ते डालकर रख दें. जार को कसकर सील कर दें. सूजी को ऐसे रखने से कीड़े नहीं लगेंगे.

Bay Leaf

सूजी को कीड़ों से बचाने के लिए हमेशा कांच या मैटल के जार का इस्तेमाल करें. आप प्लास्टिक कंटेनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ख्याल रहे, कंटेनर के अंदर नमी न हो.

Airtight Container

लंबे समय तक सूजी को सही रखना है तो इसे फ्रिज में रखें. फ्रिज में रखने पर ये फ्रैश रहेगी और कीड़े भी नहीं लगेंगे.

Refrigeration