इन टिप्स को फॉलो कर बनाएं सूप को और भी टेस्टी
सर्दियों में लोग चाय, कॉफी के अलावा सूप पीना पसंद करते हैं. यह एक हेल्दी ऑप्शन माना जाता है.
कुछ लोग बाहर जाकर सूप पीते हैं तो कुछ घर पर ही इसे बनाकर पीना पसंद करते हैं.
ऐसे में अगर आप घर पर सूप बनाकर पीना चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाकर इसे और भी स्वादिष्ट और बेहतरीन बना सकते हैं.
सूप बनाते समय 1 बड़ा चम्मच क्रीम मिला सकते हैं. इससे सूप का स्वाद भी बढ़ जाएगा और सूप गाढ़ा भी बनेगा.
सूप में सादा दूध या कोकोनट मिल्क भी डाल सकते हैं. इससे सूप टेस्टी बनेगा.
अगर सूप पतला है तो इसमें गाढ़ा दही या योगर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक चम्मच कॉर्न फ्लोर को 2 टेबलस्पून पानी में डालकर घोल बना लें. इसे सूप बनाते समय थोड़ा-थोड़ा डालकर चलाते हुए सूप को पकाएं. इससे सूप गाढ़ा और स्वादिष्ट बनेगा.
सूप में काली मिर्च, काला नमक, हींग भी डाल सकते हैं.
इसके अलावा, सूप बनाते समय चावल का मांड भी डाल सकते हैं. इससे सूप बहुत ही ज्यादा टेस्टी बनता है साथ ही इसमें टोस्ट के टुकड़े डालकर भी मिक्स कर सकते हैं.
सूप को गाढ़ा बनाने के लिए 1 या 2 उबले आलू को मेश करके भी मिला सकते हैं.
खसखस का पेस्ट बनाकर सूप में डाल सकते हैं. इससे सूप हेल्दी और टेस्टी बनेगा.
काजू का पेस्ट बनाकर सूप में डाल सकते हैं.
क्रीम वाला सूप बनाते वक्त इसमें क्रीम डालने के बाद ज्यादा देर तक नहीं पकाना चाहिए.