Tips: ये टिप्स करेंगे केले खरीदने में आपकी मदद

By: Pooja Saha 25th July 2021

केले में भरपूर मात्रा में विटामिंस, मिंरल्स, पोटैशियम आदि पाया जाता है जो सेहत के लिए बहुत गुणकारी सबित होते हैं.

आइए जानते हैं कैसे करें सही केले की पहचान...

हमेशा पीले रंग के ही केले खरीदने चाहिए. अगर किसी में दाग-धब्बे दिखाई दें तो उन केलों को ना खरीदें.

केले जरूरत के हिसाब से ही खरीदने चाहिए क्योंकि ज्यादा दिन तक रखने से भी यह खराब हो जाते हैं.

अगर केले हल्के हरे रंग के हैं तो इन्हें न खरीदे क्योंकि यह पूरी तरह से पके हुए नहीं होते हैं.

हमेशा थोड़े बड़े और लंबे केले खरीदने चाहिए क्योंकि छोटे साइज के केले अंदर से कच्चे होते हैं जिनसे पेट से जुड़ी समस्या हो सकती हैं.

अगर केला खाते समय गांठ जैसी महसूस हो तो समझ लीजिए कि केला खराब है.

कुछ लोग इसे कच्चा समझ के खा लेते हैं, लेकिन असली वजह यह होती है कि यह कैमिकल की वजह से अच्छी तरह से पक नहीं पाते हैं.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...