नींबू से पता लगाएं दूध मिलावटी है या नहीं, बस करना होगा ये काम

15 apr 2025

कैल्शियम जैसे तमाम पोषक तत्वों से भरपूर दूध तभी लाभदायी हो सकता है जब वो शुद्ध हो.

आज के दौर में लोग अपने फायदे के लिए दूध में बड़े स्तर पर मिलावट करने लगे हैं.

बाजार में नकली दूध और मिलावटी दूध धड़ल्ले से बिकते हैं. इनकी शुद्धता का आसानी से पता लगाना मुश्किल है.

आज हम आपको दूध असली है या नकली इसकी पहचान घर पर करने का तरीका बताएंगे.

बता दें कि नींबू की मदद से भी दूध की शुद्धता की पहचान की जा सकती है.

इसके लिए आपको दूध को गर्म करना है और उसमें कुछ बूंद नींबू के रस की डालनी है.

अगर दूध तुरंत फट जाता है तो ये असली है.

अगर इसको फटने में समय लगता है या ये नहीं फटता है तो समझ जाएं की आपके दूध में सिंथेटिक का इस्तेमाल किया गया है.