07, Jan 2023 By: Pallavi Pathak

यूं तैयार करें तिल की रेवड़ी

सर्दियों के मौसम में लोग खूब गजक खाते हैं. इसी दौरान आने वाले त्योहार लोहड़ी और मकर सक्रांति पर रेवड़ी भी बनाई जाती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

लोहड़ी पर आप तिल की रेवड़ी बनाकर स्टोर कर सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- एक कप- सफेद भुने हुए तिल, चीनी- एक कप, पानी आधा गिलास, आधा छोटा चम्मच- इलायची पाउडर, 1 चम्मच- केवड़ा एसेंस, 1 चम्मच- नींबू का रस, 1- बटर पेपर, दो चम्मच- कॉर्न सिरप.

Pic Credit: urf7i/instagram

मध्यम आंच पर एक पैन में पानी रखें. इसमें चीनी डालकर चलाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

चीनी जब अच्छे से घुल जाए तब इसमें दो चम्मच कार्न सिरप डालें और लगातार चलाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब आप इस मिश्रण में केवड़ा एसेंस भी डाल सकते हैं. इसे तब तक मिलाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब इस मिश्रण में तिल डालें. इन्हें अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक बटर पेपर पर इस मिश्रण को फैलाएं. अब आप इसे मन पसंद आकार दे सकते हैं. इसके बाद इन्हें सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram