14 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

मकर संक्रांति पर तिल की बर्फी से कराएं मुंह मीठा

मकर संक्राति पर तिल से कई तरह की चीजें तैयार की जाती हैं जिसमें से एक है तिल बर्फी.

Pic Credit: Getty Images

तिल की स्वादिष्ट बर्फी को आप घर में बिना झंझट के बहुत आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Pic Credit: Getty Images

सामग्री:

1 कप फुल क्रीम, 1 कप मिल्क पाउडर, 3/4 कप तिल, 1/2 कप चीनी, 1/6 छोटा चम्मच हरी इलायची का पाउडर.

Pic Credit: Getty Images

 सबसे पहले एक पैन में तिल डालकर भून लें. 3-4 मिनट में यह हल्के चटकने लगेंगे तब ही गैस बंद कर दें.

Pic Credit: Getty Images

एक गैस पर एक नॉन स्टिक पैन रखें इसमें मिल्क पाउडर और क्रीम डालकर पकाएं. जब तक इसका गाढ़ा पेस्ट न बन जाए.

Pic Credit: Getty Images

अब पेस्ट में भुने हुए तिल और चीनी डालकर अच्छी तरह चलाते हुए पकाएं.

Pic Credit: Getty Images

2-3 मिनट तक चलाते रहें फिर इलायची पाउडर डालकर पकाएं जब तक मिश्रण आटे जैसा न दिखने लगे.

Pic Credit: Getty Images

अब एक प्लेट को ग्रीस करें उसमें मिश्रण डालकर फैलाएं और बर्फी की शेप में काट लें.

Pic Credit: Getty Images

बर्फी को ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके लुत्फ उठाएं.

Pic Credit: Getty Images