गलती से भी मखाने नहीं खाएं ये लोग, डॉक्टर ने बताई बड़ी वजह

11 AUG 2025

Photo: AI-generated

मखाना हेल्दी और कम कैलोरी  और हाई  फाइबर वाला स्नैक है और वेट लॉस करने वाले लोग इसका अधिक सेवन करते हैं. 

Photo: AI-generated

मखाने से पेट भरा रहता है और बार-बार लगने वाली भूख की क्रेविंग कम होती है जिससे वजन कम करने में भी मदद मिल सकती है.

Photo: freepik

न्यूट्रिशनिस्ट दीप्ति खटूजा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो में बताया, 'मखाने को भूनने से पहले उसे काटने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे हम देख सकते हैं कि इसमें कोई कीड़ा तो नहीं है.'

Photo: AI-generated

न्यूट्रिशनिस्ट भव्या मुंजाल ने बताया, 'ये सफेद मेवे खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बनाने के लिए जाने जाते हैं जिससे हार्ट हेल्थ को बढ़ावा मिलता है.'

Photo: AI-generated

'भले ही वजन घटाने के साथ-साथ मखाना खाने से हार्ट से जुड़ी परेशानियों से भी राहत मिलती है. लेकिन कुछ लोगों को मखाना से परहेज करना चाहिए या खाने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.'

Photo: AI-generated

बेंगलुरु के एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल की क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स की हेड डॉ. एडविना राज ने बताया कि किन लोगों को मखाना नहीं खाना चाहिए.

Photo: AI-generated

जिन लोगों को गुर्दे की पथरी हो या पहले रही हो. उन लोगों को खासकर से मखाना नहीं खाना चाहिए. दरअसल, मखाने में ऑक्सलेट होता है जो किडनी स्टोन बढ़ा सकता है. 

किडनी स्टोन

Photo: AI-generated

कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स के कारण मखाना अच्छा नाश्ता है, लेकिन अन्य कार्बोहाइड्रेट इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों को परहेज करना चाहिए.

डायबिटीज के मरीज

Photo: AI-generated

जिन लोगों को मेवों और बीजो से एलर्जी हैं, उन्हें मखाने नहीं खाने चाहिए. डॉक्टर ने कहा, इन लोगों को खुजली और पित्त जैसे हल्के लक्षणों से लेकर एनाफिलेक्सिस जैसी गंभीर रिएक्शन तक हो सकते हैं.

एलर्जी 

Photo: AI-generated