होली पर बच गई है ठंडाई? ऐसे बनाएं मजेदार आइस्क्रीम
By Aajtak.in
8 March 2023
होली पर आप मेवों और दूध को घोटकर बनाई गई स्वादिष्ट ठंडाई का मजा जरूर लेते होंगे.
अगर होली पर ठंडाई बच भी जाती है तो हम अगले दिन उसे दोबारा पी लेते हैं.
लेकिन होली की ठंडाई से आप आइस्क्रीम भी बना सकते हैं. इसका स्वाद इतना मजेदार होता है कि चखने के बाद आप हमेशा ठंडाई की आइस्क्रीम जरूर बनाएंगे.
बची हुई ठंडाई की आइस्क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले ठंडाई को एक बाउल में डालें.
अब ठंडाई में 1 बड़ा चम्मच क्रीम डालकर मिक्स कर दें. अब इसे पूर रात के लिए फ्रिज में रख दें.
सुबह तक आपकी ठंडाई आइस्क्रीम तैयार हो जाएगी. लुत्फ उठाएं.
ये भी देखें
मिनटों में घर पर बनाएं बाजार में मिलने वाला 'चाट' मसाला, बेहद आसान है बनाना
यूरिक एसिड के दुश्मन हैं ये 4 फूड्स, खाने से जल्द मिलेगा फायदा
रात को दही में मिलाकर खा लें ये एक चीज, सुबह पेट अच्छे से होगा साफ
ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए खरबूजा, फायदे की जगह होगा नुकसान