बार-बार चाय निकालने के चक्कर में चाय की छन्नी काली पड़ने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चाय छन्नी में गंदगी जमा होने लगती है.
ज्यादा गंदगी के कारण हम चाय की छन्नी को कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं.
हमारी रसोई में ही मौजूद चीजों से आप चाय की छन्नी के कड़े दाग हटा सकते हैं.
अगर आप भी चाय की छन्नी को पहले जैसा चमकाना चाहते हैं तो ये टिप्स नोट कर लें.
सबसे पहले अपनी स्टील की गंदी छन्नी को गैस के ऊपर रखें.
इसे कुछ देर गर्म करें. ऐसे में छन्नी के छेद में जो भी गंदगी होगी वो निकलने लगेगी.
इसके तुरंत बाद छन्नी को गैस से हटाकर एक कटे हुए नींबू से उसे रगड़ लें.
कुछ 10-15 सेकंड छोड़कर टूथब्रश या स्क्रब की मदद से छन्नी फिर से रगड़ें.
नॉर्मल पानी में अपनी छन्नी को धो लें. आपकी छन्नी एकदम साफ हो जाएगी.