ऐसे साफ करें चाय की छन्नी, चुटकियों में हो जाएगी नई जैसी

8 February, 2022

बार-बार चाय निकालने के चक्कर में चाय की छन्नी काली पड़ने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चाय छन्नी में गंदगी जमा होने लगती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ज्यादा गंदगी के कारण हम चाय की छन्नी को कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद फेंक देते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हमारी रसोई में ही मौजूद चीजों से आप चाय की छन्नी के कड़े दाग हटा सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप भी चाय की छन्नी को पहले जैसा चमकाना चाहते हैं तो ये टिप्स नोट कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले अपनी स्टील की गंदी छन्नी को गैस के ऊपर रखें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसे कुछ देर गर्म करें. ऐसे में छन्नी के छेद में जो भी गंदगी होगी वो निकलने लगेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके तुरंत बाद छन्नी को गैस से हटाकर एक कटे हुए नींबू से उसे रगड़ लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

कुछ 10-15 सेकंड छोड़कर टूथब्रश या स्क्रब की मदद से छन्नी फिर से रगड़ें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नॉर्मल पानी में अपनी छन्नी को धो लें. आपकी छन्नी एकदम साफ हो जाएगी.

Pic Credit: urf7i/instagram
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More