अच्छी चाय बनाना चाहते हैं तो हमेशा याद रखें ये टिप्स

 09 July 2023

By: Aajtak.in

सुबह की चाय अगर अच्छी बनी हो तो मूड फ्रेश हो जाता है.

Chai Making Tips

कई लोगों से परफेक्ट चाय नहीं बन पाती. ऐसे में वह यकीनन कुछ ना कुछ गलती कर रहे होते हैं.

आइए जानते हैं परफेक्ट चाय बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

चाय बनाने से पहले दूध को फ्रीजर से निकालकर नॉर्मल कर लें इसके बाद इसे चाय में डालें.

चाय में अदरक और इलायची पानी गरम करते वक्त डालें. याद रखें इन्हें कूटकर डालना है.

चाय के पानी को तेज आंच पर खौलाएं इसके बाद दूध डालें.

चाय बनाते वक्त इसे चम्मच की मदद से मिक्स करते रहें.