12 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak

चाय पत्ती में मिलावट तो नहीं, ऐसे करें असली की पहचान

Chai Lover

चाय की चुस्की तनाव और थकान को दूर करने में मदद करती है.

अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं, तो आपको इसकी शुद्धता की पहचान जरूर करनी चाहिए.

दरअसल, चाय की पत्ती में भी मिलावट हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे पता लगाएं चाय की पत्ती असली है या मिलावटी.

FSSAI के मुताबिक, फिल्टर पेपर के जरिए चाय पत्ती की शुद्धता चेक कर सकते हैं.

सबसे पहले चाय की पत्ती को फिल्टर पेपर पर फैलाएं और इस पर हल्की सा पानी छिड़क दें.

कुछ मिनट बाद पत्तियों को हटा दें और कागज को नल के पानी से धो लें.

फिर कागज पर लगे धब्बों को लाइट के नीचे देखें.

अगर चाय की पत्तियों में मिलावट नहीं है, जो कागज पर किसी तरह का धुंधलापन नहीं दिखेगा.

वहीं, मिलावटी चाय की पत्तियों वाले फिल्टर पेपर पर काले भूरे रंग के धब्बे दिखाई देंगे.