घर में सुबह से लेकर शाम तक चाय बनती रहती है. गर्मागर्म चाय को कप में सर्व किया जाता है.
वैसे तो चाय के कप रोजाना धुलते हैं लेकिन इनपर धीरे-धीरे जिद्दी दाग लग जाते हैं खासकर कप की निचले हिस्से पर.
आइए जानते हैं कप से चाय के जमे हुआ दागों को आसानी से कैसे हटाएं.
अगर आप बेकिंग सोडा से चाय के कप को साफ करेंगे तो यह एकदम नए जैसा चमाचम हो जाएगा.
सबसे पहले चाय के कप में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालिए.
अब स्क्रब की मदद से बेकिंग सोडा को कप के अंदर और बाहर चारों तरफ रगड़ दीजिए.
अब पानी से कप को धो लीजिए. यकीनन आपका कम एकदम चमक जाएगा.
कप को धोने के लिए आप बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
बची हुई चायपत्ती और साबुन को स्क्रब पर लगाकर कप साफ कर लीजिए. धोने के बाद चाय का कप एकदम चमक जाएगा.
चाय के कप से जिद्दी दाग और टूथपेस्ट से भी हटा सकते हैं. टूथपेस्ट को दाग पर लगाइए और ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए.
अब आपके कम हमेशा चमचमाते रहेंगे. साफ कप में खुद भी चाय पिएं और मेहमानों को भी सर्व करें.