काले से काला तवा भी चमकेगा, सफाई करते वक्त अपनाएं ये टिप्स

19 Nov 2023

रोटी या पराठे बनाने के लिए तवे का इस्तेमाल घर में रोजाना किया जाता है, जिस कारण यह धीरे-धीरे काला पड़ना शुरू हो जाता है.

तवे को भले ही रोजाना साफ किया जाए लेकिन फिर भी जल जलकर इसपर मोटी काली परत जम जाती है.

तवे को घिस घिसकर साफ करने पर भी यह गंदगी साफ नहीं होती. ऐसे में आप कुछ ट्रिक्स अपनाकर तवा चमका सकते हैं. आइए जानते हैं-

जले और जंग लगे तवे को साफ करने के लिए इसे गैस पर रखें और फिर इसमें 1 कप पानी डाल दें.

गर्म पानी में नमक और नींबू डालकर मिक्स कर दें और फिर स्क्रब से रगड़ें. इससे तवे की सारी चिकनाई और कालापन निकलकर बाहर आ जाएगा.

इसके अलावा आप 2 चम्मच बेकिंग सोडा, 4 चम्मच विनेगर और 1 मग गर्म पानी का घोल तैयार कर लीजिए.

अब इस पानी में तवे को थोड़ी देर भिगोकर रखें. इससे धीरे-धीरे गंदगी की मोटी काली परत हट जाएगी और आपका तवा चमक जाएगा.