रसोई की सिंक में लग नल कुछ ही दिनों में गंदे दिखने लगते हैं.
नलों पर पानी के सफेद दाग लग जाते हैं जो काफी मेहनत से छूटते हैं. साबुन से रगड़कर साफ भी कर दिया जाए तब भी कुछ ही देर में यह वापस जम जाते है.
Credit: Reader's Digest
नल के जिद्दी दागों को चमकाने के लिए आप कुछ क्लीनिंग हैक्स की मदद ले सकते हैं. इससे आपके नल लंबे समय तक चमकते रहेंगे.
सबसे पहले नल को सूखे कपड़े से पोंछ लीजिए. इसके बाद बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट तैयार कीजिए.
इस पेस्ट को नल पर रगड़ दीजिए और पानी से साफ कर लीजिए.
Credit: Pixabay
जब नल से सारे दाग हट जाएं तो नल पर तेल लगा दें. तेल को अच्छी तरह रगड़ दें.
Credit: Pixabay
तेल लगाने के बाद नल पर जब भी पानी पड़ेगा तो उसके दाग जमेंगे नहीं. जिससे आपका नल हमेशा चमकता रहेगा.
Credit: Pixabay