'इनके लिए मर..मार सकती हूं!' खाने की किन 2 चीजों के लिए ऐसे हैं तमन्ना भाटिया के विचार? जानें

06 Aug 2025

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक को अपनी खूबसूरती का दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के फैंस उनकी ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट्स जानने के लिए बेकरार रहते हैं. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

तमन्ना ने हाल ही में 'द लल्लनटॉप' को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े बहुत से राज खोले, जिसमें उनके ब्यूटी सीक्रेट्स और फूड चॉइसेज भी शामिल थे. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

अब जब भी किसी एक्ट्रेस के पसंदीदा खाने की बात आती है तो सबके दिमाग में किसी हेल्दी सी दिखने वाली बेस्वाद सी चीज का नाम आता होगा, लेकिन तमन्ना के केस में ऐसा बिल्कुल नहीं है. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

इंटरव्यू में तमन्ना ने अपने पसंदीदा फूड का खुलासा किया और मजाकिया अंदाज में बताया कि वह सिर्फ और सिर्फ समोसों के लिए लड़ सकती हैं. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

जी हां, आपने सही सुना तमन्ना ने अपने बयान में 'मैं सिर्फ समोसों के लिए लड़ सकती हूं. मैं समोसों से इतना प्यार करती हूं कि मैं I Love Samosa लिखी टी-शर्ट भी पहन सकती हूं.'

Photo: AI Generated

तमन्ना को समोसों के आलावा कॉफी पीना भी बहुत पसंद है. के साथ कॉफी पीना भी बहुत पसंद है. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

अब आपके दिमाग में ये जरूर आएगा कि तमन्ना को कैसे समोसे पसंद हैं? तो उन्होंने बताया कि उन्हें किशमिश और पनीर वाले फैंसी समोसे नहीं आलू के मसाले में चटपटे देसी समोसे पसंद हैं. 

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कैलोरी काउंट के चक्कर में बेक्ड समोसे तो नहीं खाती हैं?

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks

इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'नहीं! वह एयर फ्रायर वाले समोसे खाना ना पसंद नहीं करेंगी, लेकिन जब खाना ही है तो क्या सोचना. इसलिए मैं देसी स्टाइल समोसा ही खाती हूं.'

Photo: Instagram/@tamannaahspeaks