By Aajtak.in
22, May 2023
मिठाई को हम सभी घर पर फ्रिज में स्टोर करके रखते हैं ताकि यह लंबे समय तक फ्रेश बनी रहे.
फ्रिज में रखी हुई मिठाई जल्दी टाइट होना शुरू हो जाती है. इसका कारण है मिठाई को सही तरह से स्टोर ना करना.
फ्रिज में मिठाई को सही तरह से स्टोर करेंगे तो यह टाइट नहीं होगी. आइए जानते हैं सही तरीका-
फ्रिज में मिठाई को सूखी जगह रखें. ध्यान दें कि मिठाई के आस-पास नमी न हो.
फ्रिज में मिठाई को स्टोर करने के लिए हमेशा एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें.
मिठाई को कम तापमान में स्टोर नहीं करना चाहिए. कोशिश करें कि फ्रिज ज्यादा ठंडा न हो.
मिठाई को डिब्बे से बाहर निकालने के लिए पहले डिब्बे को बाहर निकालें और फिर बंद करके फ्रिज में रखें.