शकरकंद ताजी है या नहीं, खरीदते वक्त ध्यान रखें ये टिप्स

19 Nov 2023

सर्दियों के मौसम में शकरकंद को भूनकर या उबालकर खाया जाता है. खासकर आग जलाते हुए लोग इसे भूनकर खाना पसंद करते हैं.

Sweet Potato

कई बार देखने में तो शकरकंद सही लगती है लेकिन खाने पर पता चलता है कि ये अंदर से खराब है. 

आइए जानते हैं खरीरने से पहले ताजी और अच्छी शकरकंद की पहचान कैसे करें-

शकरकंद को सूंघकर देखें. अगर यह फ्रेश होगी तो इसमें से अच्छी खुशबू आएगी.

इसके अलावा शकरकंद को दबाकर भी देखें. अगर यह दब रही है तो समझ जाएं कि यह अंदर से सड़ चुकी है.

शकरकंद को तोड़कर भी आप चेक कर सकते हैं. टूटने पर साफ पता चल जाएगा कि शकरकंदी अंदर से कैसी है.

Pictures Credit: Getty Images