By Aajtak.in
रसीला मीठा आम स्वाद में बेहद उम्दा लगता है. वहीं, अगर आम खट्टा या फीका निकल आए तो मूड खराब हो जाता है.
बेहतर है कि खरीदने से पहले ही यह जांच लें कि आप जो आम ले रहे हैं वह मीठा है भी या नहीं? आइए जानते हैं मीठे आम को पहचानने का तरीका-
आम को सूंघकर पहचानें. अगर आम मीठा होगा तो उसमें से अच्छी खुशबू आएगी. यह खुशबू आपको अनानास या खरबूजे जैसी लग सकती है.
आम को छूकर देखिए. अगर यह हल्का मुलायम लगे तो मतलब आम मीठा है.
ज्यादा पीले रंग के आम हमेशा मीठे होते हैं. अगर आम के छिलके पर रेखाएं या झुर्रियां हों तो इसे न खरीदें.
याद रहे शुरुआती सीजन में अधिकतर आम मीठे नहीं निकलते हैं.