सर्दियों में झटपट बनाएं स्वीट कॉर्न सूप, जानें विधि

8 March, 2022

टमाटर के सूप से लेकर हेल्दी पालक के सूप तक, ठंड के मौसम में लोग तरह-तरह के सूप का मजा लेते हैं.

Pic Credit: Freepik

छोटी-मोटी खूब मिटाने के लिए सूप पीना बढ़िया ऑप्शन है.

Pic Credit: Freepik

आइए जानते हैं स्वीट कॉर्न सूप को झटपट कैसे तैयार किया जाए.

Pic Credit: Freepik

सामग्री- 3 कप मकई (स्वीट कॉर्न), 4 कप पानी, एक बड़ा चम्मच मक्खन (बटर), एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक.

Pic Credit: Freepik

सबसे पहले कुकर में मक्खन गर्म करें.

Pic Credit: Freepik

उसमें स्वीट कॉर्न के दाने डाल कर कुछ देर तक भुनें.

Pic Credit: Freepik

अब पानी और नमक मिलाकर चलाएं.

Pic Credit: Freepik

अब कुकर का ढक्कन लगाएं और एक सीटी आने पर 5 मिनट धीमी आंच पर और पकाएं फिर गैस बंद कर दें.

Pic Credit: Freepik

स्वीट कॉर्न ठंडा होने के बाद दो बड़े चम्मच दाने अलग निकाल लें.

Pic Credit: Freepik

निकाले हुए 2 चम्मच स्वीट कॉर्न को मिक्सी में पीस लें.

Pic Credit: Freepik

पिसे हुए स्वीट कॉर्न के दानों को कुकर में डालकर गैस पर रख दें और एक उबाल आने तक पकाएं, अगर पानी कम लगे तो और मिला लें.

Pic Credit: Freepik

फिर काली मिर्च पाउडर और बचे हुए दानों को मिला कर गर्मा-गर्म परोसें और स्वीट कॉर्न सूप पिएं. 

Pic Credit: Freepik