कोरियन स्टाइल में दाल-चावल खाने का ये तरीका देखकर हैरान हो जाएंगे आप, Video

 03 July 2023

By: Aajtak.in

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे फूड एक्सपेरिमेंट वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हम शॉक हो जाते हैं.  

Indian Dal with Korean Sushi

Credit: anushreebhutada Instagram

कोरियन डिशेज़ को आजकल लोग काफी ट्राई कर रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा हाइलाइटेड डिश है सुशी.

Credit: Pixabay

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने कोरियन डिश सुशी में इंडियन ट्विस्ट दिया है.

Credit:anushreebhutada Instagram

सोशल मीडिया यूजर अनुश्री ने सुशी के साथ दाल सर्व करते हुए वीडियो शेयर किया है.

Credit:anushreebhutada Instagram

वीडियो में पहले अनुश्री चावल से सुशी बनाने का तरीका दिखा रही हैं उसके बाद प्लेट में वह इसे दाल के साथ सर्व करती हैं.

Credit:anushreebhutada Instagram

कुछ लोग दाल-चावल खाने के इस तरीके को बेस्ट बता रहे हैं तो कई लोगों को ये आइडिया बिल्कुल पसंद नहीं आया.

Credit:anushreebhutada Instagram