सुपरफूड्स या फिर धोखा,  माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने बताई असलियत

12 march 2025

बॉडी को बेहतरीन पोषक तत्व मिलें, इसके लिए अक्सर सुपरफूड्स का सेवन करने की सलाह दी जाती है.

माना जाता है कि इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन और मिनरल्स बॉडी में जबर्दस्त बदलाव लाते हैं.

अब इसको लेकर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति और डॉ. श्रीराम नेने ने अपनी राय रखी है.

उन्होंने कहा कि जिसने भी सुपरफूड शब्द गढ़ा है, वह एक जीनियस है.

डॉ श्रीराम नेने के मुताबिक इनमें से अधिकांश फूड वैसे ही हैं, जैसे हम रोजाना खाते हैं. मौलिक रूप से उनसे अलग नहीं हैं.

डॉ श्रीराम नेने आगे कहते हैं कि खाद्य उद्योग कुछ फूड्स को सुपर के रूप में ब्रांडिंग करके उन्हें अधिक कीमतों पर बेचना पसंद करता है.

यह साइंटिफिक क्लासिफिकेशन से ज्यादा एक मार्केटिंग टर्म है.

बता दें कि डॉ श्रीराम नेने एक जाने माने हार्ट सर्जन है. वह अक्सर हेल्थ और फूड्स से जुड़े वीडियोज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.

nene