गर्मियों के 8 सुपरफूड

तोरई

तोरई में पेक्टिन नाम का फाइबर होता है जो दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है. ये कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है.

सेब, अंजीर और नाशपाती

ये तीनों चीजें फाइबर से भरपूर होती हैं. इसके ज्यादा पोषक तत्वों के लिए इसे छिलके समेत ही खाएं. खाने से पहले इसे अच्छे से धो लें.

बेरीज 

बेरीज फाइबर का अच्छा स्त्रोत हैं. बेरीज में विटामिन C भरपूर होता है. एक कप बेरीज में 8 ग्राम फाइबर होता है.

तरबूज

तरबूज गर्मियों में शरीर को ठंडा करने और डिहाइड्रेशन दूर करने का काम करता है. 

संतरा

संतरे में खूब सारा पोटैशियम होता है जो गर्मियों के मौसम में जरूरी माना जाता है.  ये आपको हाइड्रेटेड रखता है.

दही

 प्रोटीन से भरा दही गर्मियों में आपको अंदर से ठंडा रखने का काम करता है. दही में पाया जाने वाला प्रोटीन पेट को भरा रखता है.

कच्चा सलाद

इस मौसम में हरी पत्ते वाली सब्जियों का सलाद जरूर खाएं. इनमें कैरोटीनॉयड होता है जो बॉडी में विटामिन A बनाने का काम करता है.

ग्रीन टी

गर्मियों के दिनों में ग्रीन टी हाइड्रेटेड रखने का काम करती है. ग्रीन टी कैंसर और
 दिल की बीमारी का खतरा कम करती है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...