गर्मी को मात देंगे ये फूड आइटम, फटाफट जानें बनाने का तरीका

By: Aajtak.in

19 May 2023

गर्मी से बचने के लिए ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो आपके पेट को ठंडक दें.

शरीर को ठंडा रखने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ चीजों शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-

Cucumber

1

खीरे का सेवन आपके पेट को ठंडक देगा. आप थाली में इसका टेस्टी रायता शामिल कर सकते हैं.

Bottle Gourd

2

पोषक तत्वों से भरपूर लौकी का सेवन गर्मियों में खूब किया जाता है. आप इसका टेस्टी हलवा बनाकर जरूर ट्राई करें.

Sattu

3

लू और गर्मी से बचने के लिए सत्तू का सेवन बेस्ट ऑप्शन है.

Summer Fruit Chaat

4

गर्मियों में आने वाले फलों से आप टेस्टी फ्रूट चाट बनाकर खा सकते हैं. इससे आपकी सेहत बनेगी और आप रिफ्रेश भी रहेंगे.

Cucumber (Kakdi)

5

ककड़ी शरीर में पानी की कमी को पूरा करने का काम करती है. इसको कच्चा खाने के अलावा आप इसकी सब्जी भी जरूर ट्राई करें.