गर्मियों में शरीर के बढ़ते तापमान को कंट्रोल करेंगे ये ड्रिंक्स,  जरूर करें ट्राई

By: Aajtak.in

12 May 2023

गर्मियों के मौसम में धूप और लू के कारण डिहाइड्रेशन होना आम बात है. हालांकि इससे बचने के लिए हमें लिक्विड और पानी वाली चाजों का सेवन करना चाहिए.

आइए जानते हैं गर्मियों के मौसम में आप किन हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन करके शरीर में पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं.

Mango Shake

1

गर्मियों के मौसम का फल है आम. आप इसका टेस्टी मैंगो शेक बनाकर पी सकते हैं. यह शरीर में डिहाइड्रेशन को कम करने में मदद करेगा.

Pineapple Panna

2

अनानास बेहद जूसी फल है. इसका जूस पीने के अलावा आप इसका टेस्टी पन्ना ट्राई कर सकते हैं.

Masaledar Pudina Drink

3

धूप से आने के बाद आप ठंडे पानी से शानदार पुदीना वॉटर बनाकर पी सकते हैं.

Grapes Mojito

4

अंगूर खाने के अलावा आप इसका मजेदार और रिफ्रेशिंग मोजितो बनाकर पी सकते हैं.

Shikanji

5

गर्मियों में खुद को रिफ्रेश करने के लिए शिकंजी बेस्ट ऑप्शन है. इसका मसालेदार स्वाद बेहद उम्दा लगता है.

Sattu Drink

6

सत्तू काफी हेल्दी माना जाता है. इससे कई चीजें बनाकर खाई जाती है जिसमें से एक है सत्तू ड्रिंक. गर्मी के मौसम में आप इसका सेवन कर सकते हैं.

Butter Milk

7

गर्मियों की थाली में छाछ को जरूर शामिल करना चाहिए. हेल्दी रहने और लू से बचने के लिए इसका सेवन मददगार साबित होगा.

Paan Thandai

8

पान पेट की ठंडक के लिए लाभदायक माना जाता है. आपको इसके स्वाद से भरपूर ठंडाई जरूर ट्राई करनी चाहिए.

Orange Juice

9

गर्मियों के मौसम में संतरे का जूस इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है. इसको आप घर पर आसानी से निकाल सकते हैं.

Raw Mango Panna

10

कच्चे आम का चटपटा पन्ना स्वाद में बेहद उम्दा लगता है. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आप यह बनाकर पी सकते हैं.

Watermelon Mojito

11

शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए तरबूज जरूर खाया जाता है. ऐसे में आप इसका टेस्टी मोजितो ट्राई कर सकते हैं.

Muskemlon Shake

12

खरबूज इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ पाचन में सुधार कर सकते हैं. इसको काटकर खाने के अलावा आप इसका टेस्टी शेक बनाकर पी सकते है.

Sugarcane Juice

13

गन्ने का जूस गर्मियों में आपको लू से बचाएगा. बिना मशीन के भी आप इसे घर पर आसानी से निकाल सकते हैं.

Lassi

14

दही पेट को ठंडक पहुंचाता है. आप इससे मीठी लस्सी बना सकते हैं. चाहे तो आप इसमें आम का फ्लेवर भी ट्राई कर सकते हैं.

15 

शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए आप कुकंबर कूलर ड्रिंक भी ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना आसान है और स्वाद में काफी अच्छी है.

Cucumber Cooler

16

शरीर को रिफ्रेश करने के लिए नींबू पानी हमेशा से बढ़िया ऑप्शन रहा है. नींबू पानी की ये रेसिपी जरूर ट्राई करें.

Nimbu Pani