बिना मशीन के घर में आसानी से निकाला जा सकता है गन्ने का रस, जानें तरीके

 07 Sep 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में गन्ने का जूस शरीर को हाइड्रेटेड रखता है. 

Sugarcane juice at home

Credit: Getty Images

गन्ने का जूस मशीन से निकाला जाता है इसीलिए इसे पीने के लिए लोग बाजार जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर भी आप गन्ने का रस निकाल सकते हैं.

Credit: Getty Images

आइए जानते हैं बिना मशीन के घर पर गन्ने का रस कैसे निकालें-

Credit: Getty Images

सबसे पहले गन्ने को छील लीजिए.

Credit: Getty Images

इसके बाद तेज धार वाले चाकू से गन्ने के छोटे टुकड़े कर लीजिए.

Credit: Getty Images

अब ग्राइंडर में इन टुकड़ों को डालकर पीस लें. इसके बाद मिश्रण को एक कपड़े में डाल दें.

Credit: Getty Images

कपड़े को निचोड़ें और सारा रस एक बाउल में निकाल लें. इस तरह आसानी से आप बिना मशीन के गन्ने का रस घर में निकाल सकते हैं.

Credit: Getty Images