बारिश के मौसम में सील जाती है चीनी? नमी से दूर रखने के लिए ऐसे करें स्टोर

06 July 2023

By: Aajtak.in

बारिश के मौसम में नमी के कारण चीनी गीली हो जाती है. जिस कारण यह डिब्बे में चिपक जाती और चीटियां आना शुरू हो जाती हैं.

Sugar Storage Tips

Credit:  Freepik

इस मौसम में चीनी को सही तरह से स्टोर करना जरूरी होती है. आइए जानते हैं चीनी को नमी से बचाने के लिए इसकी कैसे केयर की जाए.

Credit: Getty Images

चावल मॉइश्चर सोखने का काम करते हैं. चीनी के डिब्बे में चावल की पोटरी या फिर कुछ दानें डालने से इसमें नमी नहीं टिकेगी.

Credit: Pixabay

दालचीनी म़ॉइश्चर दूर करने के साथ-साथ कीड़ों को भी दूर सकती है. चीनी के डिब्बे आप दालचीनी स्टिक डालकल भी रख सकते हैं.

Credit: Pixabay

लौंग में मौजूद नैचुरल ऑयल चीनी का सारा म़ॉइश्चर खींच लेंगे. ऐसे में लौंग भी आपका काम बना सकती है.

Credit: Unsplash