Sugar Powder में नहीं आता स्वाद? यूरिया से लेकर चॉक पाउडर तक की हो सकती है मिलावट

 01 August 2023

By: Aajtak.in

कई लोग स्वीट डिश, कॉफी या चाय में चीनी की जगह शुगर पाउडर का इस्तेमाल करते हैं.

Sugar Powder Adulteration

Credit: Getty Images

शुगर पाउडर की माज्रा ञढ़ाने के लिए इसमें कई तरह के सफेद पाउडर मिला दिए जाते हैं.

Credit: Credit name

अगर आप शुगर पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो यह जरूर जान लें कि इसमें क्या-क्या मिलाया जाता है.

Credit: Getty Images

शुगर पाउडर में चॉक, यूरिया की खूब मिलावट की जाती है. वहीं, दानेदार चीनी में प्लास्टिक के क्रिस्टल मिलाए जाते हैं.

Credit: Getty images

शुगर पाउडर को 1 चम्मच पानी में घोलकर इसे सूंघकर देखिए. अगर इसमें यूरिया होगा तो इसमें अजीब से महक आएगी.

Credit: Getty Images

वहीं, चॉक की मिलावट को पहचानने के लिए शुगर पाउडर को गिलास में डालकर घोल दीजिए. इसके बाद 10 मिनट छोड़ दीजिए.

Credit: Getty Images

अगर इसमें चॉक पाउडर मिला होगा तो वह घुलने की जगह पानी में नीचे बैठ जाएगा, जिसे आप साफ देख सकते हैं.

Credit: Getty Images

शुगर पाउडर को पानी में डालकर अच्छी तरह शेक कीजिए. अगर इसमें हल्के से भी झाग दिखाई दें तो समझ जाइए कि इसमें वॉशिंग पाउडर मिला हुआ है.

Credit: Getty Images

मिलावटी शुगर पाउडर आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर है कि आप खाने से पहले ही असली नकली की पहचान कर लें.

Credit: Unsplash