स्नैक्स में जरूर ट्राई करें स्वादिष्ट स्टफ्ड मशरूम 

8 March, 2022

सर्दियों में मशरूम का सेवन हेल्दी माना जाता है.

Pic Credit: Pixabay

कई लोगों को मशरूम का स्वाद नहीं भाता लेकिन अगर स्नैक्स में इसकी भरवां रेसिपी ट्राई करें तो यकीनन उनको भी मशरूम से प्यार हो जाएगा.

Pic Credit: Pixabay

सामग्री- 200 ग्राम मशरूम, दो गाजर कटी हुई, एक बड़ी प्याज कटी हुई, एक शिमला मिर्च बारीक कटी हुई, मटर आधा कप.

Pic Credit: Pixabay

मसाले- लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, गार्लिक मेयोनीज, ऑलिव ऑयल, एक कप दूध, ब्रेड क्रम्ब्स.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले सभी सब्जियों को काटकर एक बाउल में रख लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

मशरूम को धोकर अंदर से खाली कर दें और एक प्लेट में रख लें.

Pic Credit: Pixabay

अब सब्जियों से भरे बाउल के ऊपर नमक, चिली फ्लेक्स, लाल मिर्च पाउडर, आरेगेनो, चीज डालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब मशरूम के अंदर तैयार किए हुए मिश्रण को भर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब मशरूम को बंद कर दें और कटोरे में मैदे और दूध का पतला घोल बनाकर तैयार कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

मशरूम को मैदे और दूध के घोल में डुबोकर निकालें और ब्रेड क्रम्ब्स के ऊपर रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

कढ़ाही में तेल गर्म करें और ऊपर से मशरूम डालकर तल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सुनहरा होने के बाद प्लेट में निकालकर सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram