घर पर बनाएं मजेदार रोड साइड बर्गर, फॉलो करें ये स्टेप्स

 25 July 2023

By: Aajtak.in

रोड साइड मिलने वाले बर्गर का भी अपना एक अलग मजा है.

Road Side Burger Recipe

स्ट्रीट स्टाइल बर्गर कई लोगों को बेहद पसंद आता है. इसमें बन को तेल में सेंककर हरी चटनी और मीठी सौंठ के साथ सर्व किया जाता है.

Credit: Pexels

आप भी इस बर्गर को जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: Pexels

आलू उबले और छिले हुए -4 बर्गर बेस- 4 1 पनीर स्लाइस लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर 1/4 छोटा चम्मच धनिया पाउडर 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला 1/2 छोटा चम्मच ताज़ा हरा धनिया कटा हुआ नमक स्वादअनुसार सूखे ब्रेडक्रंब 1/4 कप तलने के लिए तेल हरी चटनी 2 बड़े चम्मच मेयोनेज़ 2 बड़े चम्मच मीडियम प्याज़ छल्ले में कटा हुआ 1 चाट मसाला

Ingredients

Credit: Pixabay

सबसे पहले एक बाउल आलू कदूदकस कर लें फिर इसमें लाल मिर्च, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया, चाट मसाला, हरा धनिया, नमक और ब्रेड क्रंप्स डालकर मिक्स कर लें.

इसके बाद आलू के मिश्रण की गोल-गोल टिक्कियां बना लें. कढ़ाही में तेल गरम करके इन टिक्कियों को सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.

बर्गर के सभी बन को हल्का-हल्का तवे पर सेंक लें.

Credit: Maxrasdefault

बन को प्लेट में रखें और इसमें मीठी और खट्टी चटनी डालकर फैला लें. ऊपर से इसमें सेकी हुई टिक्की रखें.

बर्गर बन दूसरे आधे हिस्से पर एक बड़ा चम्मच मेयो-चटनी का मिश्रण फैलाएं.

Credit: Maxresdafault

अब इसपर 1-2 प्याज के छल्ले, पनीर का एक टुकड़ा रखें और चाट मसाला छिड़ककर बंद कर दें.

Credit: Pexels

बर्गर को चाकू से आधा काटकर सर्व करें.

Credit: Unsplash