10 July 2025
By: Aajtak.in
मॉनसून का मौसम आते ही लोगों का मन चटपटी चीजें खाने का करने लगता है. घर पर तो सभी चटपटे फूड्स खाना ही चाहते हैं इसके साथ ही स्ट्रीट फूड्स का भी जमकर मजा लेते हैं.
Credit: AI
बरसात में जहां लोगों को गरम-गरम तेल में पकोड़े तलते दिख गए तो समझो अगले ही पल वो वहां खड़े होकर खाते नजर आते हैं.
Credit: AI
बारिश में इस तरह स्ट्रीट फूड्स खाना सभी को बहुत पसंद आता है. हो सकता है ये फूड्स आपके स्वाद को बढ़ा दें, लेकिन ये आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
Credit: ai
इन दिनों मौसम में नमी के कारण बहुत से बैक्टीरिया फैलते हैं, जो स्ट्रीट फूड्स के जरिए आपके शरीर में एंट्री कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे कुछ फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें मॉनसून में खाने से परहेज करना चाहिए.
Credit: AI
पकौड़े: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सभी के पसंदीदा पकौड़ों का आता है. सड़क किनारे बिकने वाले पकौड़ों में बार बार एक ही तेल का इस्तेमाल किया जाता है, जो बैक्टीरिया के पनपने के लिए एक परफेक्ट जगह बन जाता है. ऐसे में घर पर पकौड़े बनकर खाएं.
Credit: AI
पानी पूरी: शायद ही कोई होगा जिसे पानी पूरी खाना पसंद न हो. मार्केट में कोने कोने पर मिलने वाली ये पानी पूरी यूं तो बहुत स्वादिष्ट लगती है, लेकिन इसमें इस्तेमाल किया गया पानी बरसात के मौसम में बीमारी का घर बन सकता है. इसे खाने से हैजा जैसी बीमारी भी हो सकती है.
Credit: AI
फ्रूट चाट: आप फ्रूट चाट का नाम देखकर चौंक सकते हैं. हेल्दी फलों से बनने वाली ये चाट भी आपकी सेहत की बैंड बजा सकती है. दरअसल, सड़कों पर कटे हुए फल नमी और बैक्टीरिया भरी हवा के संपर्क में आते हैं, जो इसे मॉनसून में खाने के लिए अनहेल्दी बनाती है.
Credit: AI
मोमोज: सभी के फेवरेट मोमोज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. मोमोज में गोभी का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें बरसात के मौसम में कीड़े पनप सकते हैं. नॉन वेज मोमोज खाने से भी संक्रमण का खतरा होता है.
Credit: AI
चाऊमीन: अगला नाम लिस्ट में चाउमीन का है, जिसे बच्चों से लेकर बड़े तक बहुत ही चाव से खाते हैं. सड़क किनारे मिलने वाली चाऊमीन में अक्सर साफ सफाई का ख्याल नहीं रखा जाता और बिना धुली सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इसे खाने से आप बीमार पड़ सकते हैं.
Credit: AI