image

पटियाला पेग का पंजाब के शहर के क्या है कनेक्शन? जानें कैसे पड़ा नाम

AT SVG latest 1

aajtak.in

21 Sept 2023

image

शराब पीने के शौकीन लोगों ने शराब के पटियाला पेग का नाम जरूर सुना होगा. 

image

हालांकि, बहुत कम लोग ही होंगे जो इस बारे में जानकारी रखते होंगे कि आखिर कैसे पंजाब के शहर से शराब के पेग का नाम जुड़ा. 

image

आइए जानते हैं कहां से आया पटियाला पेग और क्या है इसे बनाने का तरीका. 

पटियाला पेग की कहानी पटियाला के महाराज भूपेंद्र सिंह से जुड़ी है. 

image

कहानी है कि महराज और आइरिश टीम के बीच पोलो का मैच था.

g32e49d3b9 1695198903

आइरिश टीम के खिलाड़ी मैच के लिए पटियाला आए थे. वहीं, आइरिश टीम काफी मजबूत थी. 

image

महाराजा नहीं चाहते थे कि मैच में उनकी टीम हारे, इसलिए महाराज ने दिमाग लगाया और हुई पटियाला पेग की शुरुआत. 

हुआ यूं कि मैच से एक रात पहले आइरिश खिलाड़ियों को दावत पर बुलाया गया. वहां, खिलाड़ियों के लिए शराब का भी इंतजाम किया गया. 

इस दावत में महाराजा ने अपनी बड़ी अंगुली से नाप कर पेग बनाए और खिलाड़ियों को दिए. 

अगले दिन जब आइरिश टीम मैदान में उतरी तो वे हैंगओवर में थे और मैच हार गए.  

विदेशी मेहमानों ने इसकी शिकायत महाराजा से की. महाराजा ने जवाब दिया कि पटियाला में एक बार में शराब इतनी ही मात्रा में परोसी जाती है.

इसके बाद से पटियाला पेग पूरे भारत में मशहूर हो गया. 

जानकारों के मुताबिक, पटियाला पेग का शिष्टाचार है कि इसमें सिर्फ व्हिस्की ही परोसी जाए.

जहां तक मात्रा का सवाल है, भारत में 90 ml और 120 ml, दोनों ही मात्राएं बतौर पटियाला पेग परोसी जाती हैं.