स्टील के बर्तनों को फ्लेम पर रखने से मना किया जाता है. अगर इनपर जरा सी भी आंच लगे तो यह तुरंत काले पड़ना शुरू हो जाते हैं.
कई लोग फिर भी धोखे से इन बर्तनों में कभी तेल तो कभी सब्जी गर्म कर देते हैं जिससे तुरंत इनकी चमक चली जाती है. बाद में इन्हें साफ करना बेहद मुश्किल हो जाता है.
Credit: Getty Images
इन बर्तनों को कितना भी घिस लो कालापन नहीं जाता. अगर आपके बर्तन भी ऐसे हो गए हैं तो परेशान ना हों. कुछ क्लीनिंग टिप्स से आप इन बर्तनों को चमका सकते हैं.
Credit: Getty Images
½ कप बेकिंग सोडा में ¼ सिरका डालें और नींबू का रस डालकर मिक्स करें. गाढ़ा घोल तैयार कर लें.
Credit: Getty Images
अब इस घोल में बर्तन को डुबोएं या बर्तन के चारों तरफ इसे घिस दें. थोड़ी देर के लिए बर्तन को ऐसे ही छोड़ दें.
Credit: Getty Images
अब स्क्रब की मदद से बर्तन साफ करें. आप देखेंगे कि बर्तन से सारा कालापन हट चुका होगा.
Credit: Getty Images